नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है की आप अपने आधे सिर के दर्द की बीमारी को अपने घर के समान से दवाई बनाकर आयुर्वेदिक तरीके से कैसे ठीक कर सकते हैं हमेशा के लिए तो चलिए शुरू करते है | इस बीमारी को हम माइग्रेन या आधासीसी की बीमारी भी बोल देते है |
आधे सिर में दर्द के कारण :: 1. आंखों में दर्ष्टीदोष तथा अन्य रोग होने के कारण भी आधे सिर में दर्द हो जाता है |
2. यकृत में किसी प्रकार की खराबी या शरीर में अधिक कमजोरी आ जाने के कारण व्यक्ति को माइग्रेन रोग हो जाता है।
3. अधिक श्रम करने, शारीरिक तथा मानसिक तनाव अधिक हो जाने के कारण भी यह रोग हो सकता है।
4. औषधियों का अधिक उपयोग करने के कारण भी आधे सिर में दर्द हो जाता है।
आधे सिर में दर्द के आसान घरेलू असरदार उपाए : 1. आधे सिर में दर्द के रोग में रोगी को कुछ दिनों तक तुलसी के पत्तों का रस शहद के साथ सुबह के समय में चाटना चाहिए इस नुस्खे से बहुत जल्द आधे सिर के दर्द मे आराम मिलता है |
2. एक चम्मच हर रोज दूब का रस भी सुबह के समय में चाट सकते हैं। जिसके फलस्वरूप आधे सिर में दर्द रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
3. माइग्रेन रोग का इलाज करने के लिए रोगी के माथे पर पत्ता गोभी का पत्ता प्रतिदिन बांधना चाहिए, आधे सिर के दर्द का यह रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
4. आधे सिर के दर्द रोग का इलाज करने के लिए प्रतिदिन ध्यान, शवासन, योगनिद्रा, प्राणायाम या फिर योगासन क्रिया करनी चाहिए। इस तरीके से भी यह रोग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाता है।
तो दोस्तो मे आशा करता हु की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे ताकि किसी जरूरतमन्द मेरे भाई बहन तक ये पोस्ट पहुँच जाए धन्यवाद भगवान आपका दिन सुभ रखे |
Thanks for sharing home remedies for migraine.
please share post
thanks