नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है की आप अपनी चमकदार और कोमल त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाने के लिए मक्खन से बना फेस पैक कैसे बनाते हैं अपने घर के सामान से तो चलिए शुरू करते है |
नमी और मॉइश्चर की कमी की वजह से त्वचा बेजान और रूखी लगने लगती है। अगर स्किन का ठीक तरह से ध्यान नहीं रखा जाए तो त्वचा शुष्क होने लगती है जोकि स्किन में खुजली और अन्य त्वचा संक्रमण का कारण बन सकती है। चेहरे की उतरती हुई त्वचा चिंता का कारण बन जाती है। इसके बेहतरीन उपायें मौजूद हैं।
⇒ स्किन के लिए मक्खन का फायदा :
मक्खन में फैटी एसिड और विटामिन ए प्रचुर मात्रा में होता है जोकि त्वचा को मुलायम, मॉइश्चराइज्ड, चमकदार और कोमल बनाता है। इसलिए फेस मास्क में मक्खन का इस्तेमाल करना बेहतरीन विकल्प है। चमकदार त्वचा पाने के लिए मक्खन का इस्तेमाल करने के 3 तरीके मक्खन और केले का फेस मास्क केले और मक्खन से चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है।
सामान :
1 पका केला 1 चम्मच बिना नमक वाला मक्खन
बनाने की विधि :
एक पका केला लें और उसे मैश करके स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। आप चाहें तो ब्लेंडर में केले को ब्लेंड भी कर सकते हैं। अब इस केले के पेस्ट में मक्खन डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
लगाने की विधि :
इस मास्क को लगाना भी काफी आसान है। इस मास्क को मुलायम ब्रिसल्स वाले ब्रश से लगा सकते हैं। इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें ताकि स्किन इसे अवशोषित कर सके। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। चेहरे को सुखाकर मॉइश्चराइज़र लगाएं। सप्ताह में एक बार इस नुस्खे को जरूर आज़माएं।
⇒ खीरे और मक्खन का फेस मास्क :
अगर आपको त्वचा में जलन, लालपन या एलर्जी हो रही है तो आपको इस फेस मास्क से फायदा होगा।
सामान :
आधा खीरा 1चम्मच मक्खन
बनाने की विधि :
एक खीरा लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इसे ब्लेंड कर पूरी तरह तैयार कर लें। अब खीरे के इस पेस्ट में बिना नमक वाला मक्खन डालें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
लगाने की विधि :
एक साफ कटोरी में 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच मक्खन डालें। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। 20 मिनट के बाद पानी से चेहरा धो लें। मुलायम, कोमल और चमकदार त्वचा पाने के लिए सप्ताह में 2-3 बार इस मास्क को लगाएं।
⇒ गुलाब जल और मक्खन का फेस मास्क :
अगर आपकी त्वचा में कोई चमक नहीं है और वो बेजान दिख रही है तो इस फेस मास्क से त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलेगी। इसमें गुलाब जल मिलाने से त्वचा को नमी और मॉइश्चर मिलेगा।
सामान :
1 चम्मच गुलाब जल 1 चम्मच बिना नमक वाला मक्खन
बनाने की विधि :
गुलाब जल और बिना नमक वाले मक्खन को एक साफ कटोरी में डालकर मिक्स करके मास्क तैयार कर लें।
लगाने की विधि :
एक कॉटन पैड या बॉल लें और उसे गुलाब जल और बटर मास्क में डुबोएं। इससे पूरे चेहरे और गर्दन की सफाई करें। 15 मिनट के लिए इस मास्क को लगा रहने दें। 15 मिनट बाद पानी से चेहरे को धोकर सुखा लें। थोड़ा मॉइश्चराइज़र लगाएं और मसाज करें। रात को सोने से पहले सप्ताह में 3-4 बार इस मास्क का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहेगा।
⇒ तो दोस्तो मे आशा करता हु की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे ताकि किसी जरूरतमन्द मेरे भाई बहन तक ये पोस्ट पहुँच जाए धन्यवाद भगवान आपका दिन सुभ रखे ⇐