⇒ नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है की अगर आपके बाल सफेद हो चुके है या सफेद हो रहे है तो आप अपने बालो को केसे काला कर सकते हो घरेलू उपचार करके अपने घर पर दवाई बनाकर आयुर्वेदिक तरीके से बालो को काला कैसे कर सकते हैं हमेशा के लिए तो चलिए सुरू करते है ⇐
⇒ बढ़ती उम्र के साथ ही बाल सफेद होने लगते हैं लेकिन आजकल तो छोटी उम्र के महिलाओ और पुरुषो में भी यह समस्या देखी जाती है। सफेद बालों को काला करने के लिए आप कई तरह के हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं जिससे बालों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में अपने घर में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों से सफेद बालों को फिर से काला किया जा सकता है। आइए जानिए ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में⇐
सफेद बालो को काला करने के उपाय: ♦ बालो को काला करने के लिए कॉफी का उपयोग : कॉफी या चाय पत्ती को पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर इससे बालों को धोएं। 5 दिन लगातार ऐसा करने से सफेद बाल फिर से काले हो जाएंगे।
♦ बालो को काला करने के लिए कढ़ी पत्ता का उपयोग : ⇒
कुछ कढ़ी पत्तों को पानी में डालकर 2 घंटे के लिए भिगोकर रख दें और फिर इस पानी से बालों को धोएं। रोजाना ऐसा करने से सफेद बाल दोबारा काले होने लगेंगे।
♦ बालो को काला करने के लिए प्याज का उपयोग : ⇒
बालों को काला करने के लिए प्याज को पीसकर उसका पेस्ट बना लें। इसे बालों में लगाएं और कुछ देर बार सिर धो लें। 5 दिन इस पेस्ट को सिर में लगाने से बालों में चमक भी आएगी और वे काले भी हो जाएंगे।
♦ बालो को काला करने के लिए काली मिर्च का उपयोग : ⇒
सफेद बालों को फिर से काला करने के लिए काली मिर्च का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए साबुत काली मिर्च को पानी में उबाल लें और ठंडा होने के बाद इस पानी से सिर धो लें। हफ्ते में 1-2 बार ऐसा करने से सफेद बाल काले होने लग जाते है।
⇒ दोस्तो अगर आप इन नुस्खो का इस्तेमाल करते हो तो आपके बाल हमेशा के लिए काले हो जाएगी दोस्तो ये सभी नुस्खे आजमाए हुए है इन नुस्खो का 1% भी साइड इफैक्ट नही है कोई भी इन नुस्खो का इस्तेमाल कर सकता है। ⇐
⇒ तो दोस्तो मे आशा करता हु की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे ताकि किसी जरूरतमन्द मेरे भाई बहन तक ये पोस्ट पहुँच जाए धन्यवाद भगवान आपका दिन सुभ रखे ⇐