नमस्कार दोस्तो आज हम बात करने वाले है की आप अपने चेहरे और नाक से ब्लैक हेड्स को अपने घर के समान से दवाई बनाकर आयुर्वेदिक तरीके से कैसे ठीक कर सकते हैं हमेशा के लिए तो चलिए शुरू करते है |
ब्लैक हेड्स किस कारण होते है : ब्लैक हेड्स की प्रॉबलम से अधिकतर लोग परेशान रहते है खासतोर से बारिश के बाद उड़ती धूल,मिट्टी और चिपचिपाहट के कारण ब्लैक हेड्स बढ्ने लगते है | इन्हे दूर करने के लिए कुछ उपाए आपके लिए काफी काम के साबित हो सकते है |
कुछ घरेलू कामगार उपाए 1: काँच की बोल मे 1 बड़ा चम्मच बैंकिंग सोडा व पानी मिलाकर पेस्ट बना ले | पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाकर 10 मिनट सूखने दे | सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले | इसका इस्तेमाल हफ्ते मे 1 या 2 बार कर सकते है |
उपाए नंबर 2 : एक चम्मच शहद में 2 चम्मच काला नमक मिलाएं। और इसका अच्छी तरह से पेस्ट बना ले और दिन मे एक बार अपने ब्लैकहेड पर लगाए इसे लगाने से ब्लैकहेड के साथ डेड स्किन भी साफ होती है। इसे आप हफ्ते में दो बार लगा सकते है।
उपाए नंबर 3 : एक बर्तन में एक चम्मच बेसन, दो चम्मच दूध और आधा चम्मच नमक मिलाकर पेस्ट बना ले | इस पेस्ट को गाढा बनाएं और नाक और चेहरे के ब्लैकहेड पर लगाएं 20 मिनट के बाद इसे मसल कर साफ कर दें। इससे लगाने से ब्लैकहेड्स तो साफ होंगे ही साथ में चेहरा भी निखरने लग जाएगा और रंग गोरा होगा |
इन कुछ चीजों से हमेशा बचे : 1 जब भी घर से बाहर निकले अपने चेहरे को कपड़े से ढक ले |
2. हमेशा तले – भुने खाने से पहरेज करे या ज्यादा ओइली फास्ट फूड खाना न खाये |
3. कभी भी ब्लैकहेड्स को नाखूनो या किसी नुकीली चीज से मत निकाले |
तो दोस्तो मे आशा करता हु की आपको ये पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी अगर अच्छी लगे तो दोस्तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर साझा करे ताकि किसी जरूरतमन्द मेरे भाई बहन तक ये पोस्ट पहुँच जाए धन्यवाद भगवान आपका दिन सुभ रखे |