दाद,खाज,खुजली,का रामबाण इलाज
दोस्तों आज हम बात करने वाले दाद,खाज,खुजली का घरेलू इलाज क्या है यहा पर हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने वाले है दोस्तों जिनका उपयोग करके आप अपनी दाद,खाज,खुजली की बीमारी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हो बिना अंग्रेजी दवाई खाए, साथ में हम आपको बतायेंगे की दाद, खाज, खुजली होने के क्या कारण होते है क्या लक्षण होते है और किन चीजो का आपको पहरेज करना चाहिए जिससे की आपकी दाद,खाज,खुजली की बीमारी आसानी से ठीक हो जाये.
दाद,खाज,खुजली,का रामबाण इलाज :
त्वचा पर खुजली हाथ, पैर, टाँगे, सिर, टाँगे, चेहरे या शरीर के किसी भी अंग पर हो सकती हैं। जब खाज शरीर के कई अंगो पर एक साथ हो जाए तो उसे ठीक करना मुश्किल हो जाता हैं। खुजाने पर कुछ समय के लिए तो आराम मिल जाता है पर इससे वहा पर चोट या इन्फेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं। इसलिए जरुरी है खुजाने की बजाय खुजली का इलाज किसी न किसी घरेलू नुस्खे से इसका इलाज किया जाये

दाद,खाज,खुजली,होने के कारण :
- दाद, सोरायसिस, एक्जिमा कैसे चर्म रोग होना।
- मच्छर या किसी अन्य जीव के काटने से भी दाद,खाज,खुजली हो जाती हैं।
- दवाओ का ज्यादा सेवन करने से भी खुजली उसके साइड इफ़ेक्ट के रूप में हो सकती हैं।
- साफ़ सफाई ना रखने से भी त्वचा में संक्रमण होने का खतरा रहता हैं।
- तनाव या किसी तरह की चिंता में रहने से भी दाद,खाज,खुजली की प्रोब्लम ज्यादा होती है
दाद,खाज,खुजली का घरेलू इलाज :
- एलोवेराअलोवेरा में एंटिफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन इन्फेक्शन को ख़त्म करने में सक्षम होते हैं। उसके साथ में अलोवेरा में विटामिन इ होता है जो त्वचा में नमी प्रदान करता हैं जिससे खुजली में आराम मिलता हैं।ये खुजली का उपाय काफी आसान हैं इसमें आपको खुजली वाली हिस्से पर अलोवेरा गेल लगाना और उसे २० मिनट सूखने देना है और फिर हलके गर्म पानी से धोना हैं,
- तुलसी
तुलसी के पत्तो में थाइमोल और यूजेनॉल काफी मात्रा में पाए जाते हैं जिन्हें आम भाषा में कहा जाए तो खुजली का दुश्मन माना जाता हैं। तुलसी के 6 – 10 पत्ते पीस कर उसका पेस्ट बनाए और उसमे थोडा नारियल तेल या सरसों का तेल मिलाए। अब इसे खुजली वाली जगह पर लगाए। ऐसा आप लगातार कितने भी दिन तक कर सकते है बहुत जल्दी आपकी दाद,खाज,खुजली दूर हो जाएगी हमेशा के लिए
3. निम्बू (Lemon for Itchy Skin)
खुजली से छुटकारा पाने के लिए निम्बू काफी असरदार होता हैं निम्बू में असिटिक और सिट्रिक एसिड होते हैं जो स्वभाव में एंटीसेप्टिक और एंटी बक्टिरियल होता है जिसे खाज के उपचार में मदद मिलती हैं।
ताज़ा निम्बू का रस निकले और रुई उसमे भिगोकर खुजली वाली जगह पर लगाए। अब इसे कुछ समय के लिए पूरी तरह सूखने दे, उसके बाद गुनगुने पानी से त्वचा धोले। दिन में 2 बार ये उपाय करे।
तो दोस्तों ये थे दाद,खाज,खुजली को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाए इन नुस्खो का उपयोग कोई भी कर सकता है और कितने भी दिन कर सकता है कोई साइड effect नही है, दोस्तों अगर कुछ समझ न आये तो पोस्ट के निचे आप कमेंट करके पूछ सकते है, अगर पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को शेयर जरुर करे ताकि किसी जरूरतमंद लोगो तक ये पोस्ट आसानी से पहुच जाये धन्यवाद.
Charm rog thik nahi ho raha hai kya kiya jay agreji dabai ka bahut upyog kar liya hai
Bhai ji app is nuskhe ka upyog kijiye